Sarkari Result AsomLive:
Latest Sarkari Results, Online Forms
asomlive.com

BSNL Sim Port: हम सभी जानते हैं कि बीएसएनएल ने फिलहाल ही 4G सर्विस की शुरुआत की है।  जिस वजह से बहुत से कस्टमर अपने पुराने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाने के बारे में सोच रहे हैं। बीएसएनएल कंपनी अपने पुराने कस्टमर को भी 4G की सर्विस प्रदान करेगी जिसके अंतर्गत वह सिम को 4G में बदलने के लिए नई अपडेट्स देगी साथ ही साथ नए कस्टमर को बीएसएनल का सिम फ्री में दिया जाएगा। 

जैसा कि हमारेदेश में एयरटेल, जियो और वोडाफोन कंपनी की टेलीकॉम सर्विस और नेटवर्क बेहद शानदार और बेजोड़ है और यह अच्छी सुविधाए भी देते हैं लेकिन, अगर बात की जाए  इन्होंने अपने monthly और yearly plans की तो यह इन companies ने काफी महंगे कर दिए हैं।  जिससे सामान्य ग्राहकों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में बीएसएनल आपके लिए 4G की बेस्ट सर्विस सस्ती दरों पर लेकर आया है। 

बीएसएनएल की 4G की सस्ती सर्विस का फायदा उठाने के लिए आप अपने दूसरे कंपनी के सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं।  जिसकी जानकारी विस्तार से आज हम आपको इस आगे में देंगे ताकि आप बिना किसी समस्या के बीएसएनएल की किफायती सर्विस का फायदा उठा सके। 

BSNL Port Services

प्राप्त जानकारी से पता चला है कि एयरटेल, वोडाफोन और जिओ कंपनी जो कि बेस्ट टेलीकॉम कंपनी है इन्होंने अपने रिचार्ज के प्लांस के रेट को बढ़ा दिया है जिससे लोगों की इस महंगाई के दौर में  मुश्किल बढ़ रही है ऐसे में बीएसएनएल द्वारा दी गई 4g सर्विस का फायदा सस्ते में उठाने के लिए अधिकतर लोग इसे बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं। 

BSNL Sim Port online process

  • सिम को पोर्ट करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एसएमएस का एप ओपन कर लेने हैं। 
  • अब आपको अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाने के लिए मैसेज में “port” लिखकर स्पेस देने के बाद अपना 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर डाल देना है। 
  • अब इस मैसेज को आपको 1900 नंबर पर send कर देना है। 
  • मैसेज सेंड करने के बाद आपके मोबाइल के इनबॉक्स में आपको एसएमएस रिसीव होगा जिसमें सिम को पोर्ट करने के लिए यूनिक कोड सेंड किया जाएगा। 
  • इतनी प्रक्रिया होने के बाद आप अपने नजदीक के बीएसएनल ऑफिस में जाकर यूनिक कोड दिखाएंगे। 
  • उसके बाद आपसे यह यूनिक कोड और जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड की डिटेल्स इत्यादि आपको बतानी होगी। 
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी सिम को अन्य कंपनी की जगह बीएसएनल में पोर्ट कर दिया जाता है और आपको इस प्रक्रिया में कुछ पैसे भी देने पड़ सकते हैं। 

बीएसएनल सिम पोर्ट हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट 

जब आप बीएसएनल सेंटर में अपने सिम को पोर्ट करवाने के लिए जाए तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो कि इस प्रकार है: 

  • ग्राहक का आधार कार्ड (any identity card), 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो, 
  • बीएसएनएल कंपनी द्वारा आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स

बीएसएनएल सिम को पोर्ट होने में लगने वाला समय 

बीएसएनएल सिम को पोर्ट होने में या किसी भी सिम में यदि आप पोर्ट करवाते हैं तो “टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया” के द्वारा इसमें कुछ नए नियम -कानून जोड़े गए हैं।  तो ऐसी स्थिति में आपको BSNL Sim Port करने में एक हफ्ते यानी की लगभग 7 दिन का समय लग जाता है।

बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए कुछ खास बातें 

  • जिन ग्राहकों के पास एयरटेल और जिओ का सिम है उनको अगर अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया एक जैसी ही है। 
  • अगर आपकी सिम में कोई बैलेंस नहीं है तो बीएसएल में पोर्ट करने के बाद आपका मोबाइल नंबर 30 दिनों के अंदर एक्टिव हो जाएगा। 
  • अगर जम्मू कश्मीर के कस्टमर अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें 1900 नंबर पर कॉल करना पड़ेगा एसएमएस नहीं। 

बीएसएनल दे रही है ग्राहकों को यह सस्ती सुविधाए 

बीएसएनल आपको कम से कम 28 दिन से लेकर 1 साल तक के लिए काफी सारे सस्ते और अच्छे प्लांस दे रहा है और बीएसएनएल द्वारा दिए जाने वाले सभी प्लांस जिओ, वोडाफोन और रिलायंस से काफी हद तक सस्ते हैं। नेटवर्क्स की बात की जाए तो बीएसएनल का नेटवर्क बाकी कंपनी के नेटवर्क से थोड़ा हल्का है लेकिन, अगर बीएसएनएल के प्लांस की बात की जाए तो इसके प्लांन काफी affordable है। 

Sarkari Yojana