Google Pay Loan 2024: हमें किसी भी समय कभी भी पैसे की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में अगर हमारे पास पैसे ना हो तो कहीं से पैसा उधार लेना, जैसे कि लोन लेने का विकल्प होता है लेकिन पर्सनल लोन लेने के लिए बैंकों में इतनी ज्यादा ब्याज दर है कि कोई भी व्यक्ति कई बार सोचता है कि वह बैंक से पर्सनल लोन ले या ना ले।
इस सूरत में आज के समय में बिना कोई ज्यादा ब्याज की परेशानी उठाए आप एक लाख तक रुपए का पर्सनल लोन ले सकते हैं वह भी अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए जिसका नाम है “गूगल पे”। जी हां दोस्तों, गूगल पे से आप इंस्टेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते है । जब भी आपको पैसे की बेहद जरूरत पड़े और आपको तुरंत पैसे की जरूरत हो तो आप गूगल पे का इस्तेमाल करके जल्दी से पैसा पा सकते हैं।
गूगल पे ने DMI finance limited के साथ साझेदारी कर ली है और अब गूगल पे और DMI finance limited दोनों कंपनियां मिलकर कस्टमर्स के लिए पर्सनल लोन बड़ी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है । यह उन लोगों को पेमेंट के जरिए अपने स्कीम के बारे में बताता है और फिर DMI finance limited की टीम उस ग्राहक की सारी जानकारी निकालती है तत्पश्चात उनके अकाउंट में लोन का अमाउंट ट्रांसफर किया जाता है।
यदि किसी व्यक्ति को गूगल पे से लोन चाहिए होता है तो उसके पास कुछ खास योग्यताएं होनी जरूरी है जिनके होने पर ही गूगल पे उन्हें लोन की राशि देता है।
गूगल पे से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास कुछ खास जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है
व्यक्ति को गूगल पे लोन गूगल पे एप्लीकेशन के जरिए ही दिया जाएगा और DMI Finance Limited उन ग्राहकों का प्री-क्वालिफाइड एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा । जिस व्यक्ति को लोन चाहिए उस व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री का सही होना बहुत जरूरी है इन सब जांच के उपरांत ही गूगल पे उस व्यक्ति को 100000 का पर्सनल लोन इंसटैंटली दे सकता है।
गूगल पे के अनुसार यदि व्यक्ति pre-approved कंज्यूमर्स में आता है तो उसे लोन तुरंत ही हो जाता है और थोड़ी देर बाद ही उसके अकाउंट में ₹100000 का अमाउंट लोन के तौर पर भेज दिया जाता है। Google Pay Loan को चुकाने की अवधि 3 साल की हो सकती है या फिर 36 महीने की बराबर किस्तों में यह लोन पूरा किया जा सकता है।
जिस व्यक्ति को गूगल पे एप्लीकेशन पर लोन के लिए आवेदन देना हो वह व्यक्ति निम्न स्टेप्स के जरिए लोन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है