HDFC Home Loan: जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक व्यक्ति की आम जरूरत जब बात होती है तो रोटी कपड़ा के पश्चात मकान का नाम जरूर आता है। प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर में यही मंशा होती है कि उसका खुद का घर हो। ऐसे में कई बार आर्थिक सुविधा की कमी के चलते खुद का घर बना पाया केवल सपना ही रह जाता है। दिन-ब-दिन बढ़ते खर्चों को पूरा करना ही जहां अपने आप में एक प्रकार का चैलेंज हो गया है वहां अपने लिए एक घर खड़ा करना लगभग नामुमकिन सा लगता है, परंतु ऐसी एक बैंक है जो आपको आसान किस्तों में होम लोन उपलब्ध कराती है जिससे आप अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
बैंक | एचडीएफसी |
सर्विस | होम लोन |
वर्ष | 2023 |
इंटरेस्ट रेट | 8.50% -9.85% |
लोन भुगतान अवधि | 5 से 30 साल |
एचडीएफसी वह बैंक है जहां आप होम लोन के लिए आवेदन कर आसानी से लोन अमाउंट अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। आज के दौर में जहां लगभग हर बैंक होम लोन उपलब्ध करा रही वही हमारे लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि हम किस बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करें । ऐसे में होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह देखना जरूरी हो जाता है कि बैंक की ब्याज दर क्या है ? तथा साथ ही साथ बैंक लोन चुकाने के लिए कितनी समय अवधि उपलब्ध करा रही है? सारे जरूरी घटक देखने के पश्चात हम तय कर सकते हैं कि हमें कौन सा लोन किस बैंक से लेना चाहिए।
लोन अमाउंट | महिलाओं के लिए दर | अन्य के लिए दर |
30 लाख | 8.95%- 9.45% | 9% – 9.50% |
30 लाख से 75 लाख | 9.20%- 9.70% | 9.25-9.75% |
75 लाख से अधिक | 9.30% – 9.80% | 9.35%- 9.85% |
एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
Hdfc home loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होते हैं
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए यदि किसी वजह से आपका क्रेडिट को 600 से नीचे होता है तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक आपको होम लोन देने से मना कर देता हैं।
👉 BOB Personal Loan: अब पायें 5 लाख तक का लोन सिर्फ आधार कार्ड से, ऐसे करे अप्लाई
हाल ही में 1 जुलाई 2023 को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का मर्जर पूरा हुआ है। ऐसे में एचडीएफसी अब देश का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं दुनिया में सबसे बड़े बैंक में एचडीएफसी बैंक का अब चौथा स्थान हो गया है। इस नए मर्जर से एचडीएफसी कॉरपोरेशन का अस्तित्व समाप्त हो गया है
जिससे एचडीएफसी अब पब्लिक लिमिटेड बैंक बन गया है। इस नए मर्जर से उपभोक्ताओं पर कोई भी असर नहीं होगा ,बल्कि अब उपभोक्ताओं को एक ही ब्रांच में लोन से लेकर बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी ।एचडीएफसी की हर ब्रांच में होम लोन की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ इस वजह से कैपिटल पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़ गया है जिससे बैंक अब अधिक जोखिम वाले लोन भी अप्रूव कर पाएगा ।
एचडीएफसी में होम लोन हेतु अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे