ISRO Free Online Certificate Registration :- यदि आप भी युवा विद्यार्थी हैं जो कि साइंस प्रेमी है और इसरो के फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आप घर बैठे आवेदन कर के सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको विस्तार से यह जानकारी देंगे कि किस तरह से आप ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023 द्वारा फ्री सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर आपको ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023 के अंतर्गत कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत रहेगी जिसको आप को स्कैन करके बिल्कुल तैयार रखना है ताकि आप ऑनलाइन आवेदन करते समय इनका इस्तेमाल कर ले और रजिस्ट्रेशन पूरा करके अपने कैरियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा सके।
संस्था का नाम | इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) |
कोर्स का नाम | Indian Institute of Remote Sensing, Dehradun |
department | Geospatial Technology and Outreach ProgrammeGroup Geoweb Services, IT and Distance Learning Department |
रजिस्ट्रेशन चार्ज | कोई चार्ज नहीं |
certificate चार्ज | कोई चार्ज नहीं |
कोर्स के लिए कौन आवेदन कर सकता है | कोई भी |
रजिस्ट्रेशन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://elearning.iirs.gov.in/outreach.php |
देश सभी विद्यार्थी और युवा जो इसरो द्वारा आयोजित Indian Institute of Remote Sensing, Dehradun को घर बैठे बैठे ऑनलाइन के जरिए करना चाहते हैं और फ्री सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो इसके लिए ISRO Online Free Course Registration 2023 में विद्यार्थी और युवा को ऑनलाइन प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जिस का तरीका आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है, जिससे आपको इसे करने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Must Read –
वे सभी विद्यार्थी जो “इसरो” पर फ्री कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं साथ ही साथ फ्री में सर्टिफिकेट भी पाना चाहते हैं। वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन जरूर करें इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग देहरादून के जरिए इस कोर्स को संचालित किया है। आशा करते है आपको इस आर्टिकल के जरिए सभी जानकारी मिल गई होंगी।