Kharab Cibil Score Loan: जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल के समय में हमारे काम बिना ऋण के करीब-करीब असंभव हो रहे हैं। हमारे पास व्ययों के लिए बड़ी संख्या में खर्च की कतार है और आय की स्रोत कम है। इस प्रकार कई बार हमें आवश्यकता होती है कि हम ऋण लें, लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप ऋण चाहते हैं तो कोई भी बैंक आपको ऋण नहीं देता। इस प्रकार के स्थिति में, आपको क्या करना चाहिए? आज हम अपने लेख “Kharab Cibil Score Loan” में इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
Kharab Cibil Score Loan
Kharab Cibil Score Loan से तात्पर्य है किसी व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि का ठीक न हो। CIBIL Score से जुडी कुछ जरुरी बाते निम्नलिखित है।
- CIBIL score एक प्रकार की गणना है जिसमे कुछ लिमिट निर्धारित है 300 से 900 अंक की श्रेणी में इस गणना को रखा गया है।
- अगर CIBIL score 750 से 900 के बिच है तो ऐसे लोगो को लोन आसानी से मिल पाता था।
- CIBIL score में किसी व्यक्ति के पुराने लोन और उससे सम्बंधित हर रिकॉर्ड को चेक किया जाता है।
- यह क्रेडिट स्कोर से जुड़ा होता है क्युकी क्रेडिट स्कोर ही आपकी लेन देन का रिकॉर्ड बताता है।
खराब सिबिल स्कोर लोन के लिए महत्वपूर्ण बातें
अगर आप कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के इच्छुक है तब आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान देना चाहिए, जोकि निम्नलिखित तालिका में बतयाइ गयी है –
लोन का प्रकार | Cibil Score loan |
महत्वपूर्ण दस्तावेज | पैन कार्ड |
न्यूनतम उम्र | 21 वर्ष |
आवेदन प्रकार | मोबाइल अप से |
व्याज दर | 18 से 36 % प्रतिवर्ष |
GST Fee | 18 % |
खराब सिबिल स्कोर लोन के लिए योग्यता
अगर आप Low CIBIL Score Loan लेने के इच्छुक है तब आपको यह लोन आसानी से मिल तो जाएगा लेकिन आपके पास कुछ ख़ास आवश्यक योग्यताओ का होना अनिवार्य है।
- आवेदक पास भारतीय होने का प्रूफ होना अनिवार्य है।
- व्यक्ति की उम्र 21 से 55 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आय स्रोत होना अनिवार्य है।
- आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
Required Documents for Kharab Cibil Score Loan
Low CIBIL Score Loan के लिए आपके कुछ सामान्य दस्तावेज का होना आवश्यक है तभी आप आसानी से लोन ले पायेंगे। कुछ दस्तावेज के बारे में निचे बताया गया है आगे पढ़े-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- फ्रंट साइड कैमरा वाला मोबाइल फ़ोन
- सक्रीय मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक सभी डिटेल के साथ
Must Read
खराब सिबिल स्कोर लोन कैसे ले?
Low CIBIL Score Loan Apply 2023 के लिए अनेको मोबाइल एप उपलब्ध है जिसके द्वारा आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। और हर एप का आवेदन प्रोसेस लगभग एक ही है निचे कुछ एप के नाम है जिससे आप लोन प्राप्त कर सकते है-
यहाँ पर KreditBee एप से ऑनलाइन लोन लेना बताया गया है ।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में KreditBee को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
- अब आपको यहाँ से भाषा का चुनाव करना होगा भाषा चुने और Continue पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने लोन के प्रकार बताया जायेंगे, यहाँ से पर्सनल लोन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने लोन से सम्बंधित डिटेल खुल जायेगी पढ़े और Login Singup with mobile पर क्लिक करे दें।
- अब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा नंबर डाल continue पर क्लिक कर दें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को वेरीफाई करे ।
- अब आपके सामने इस एप से जुड़े पार्टनर के बारे में बताया जाएग, उसे पढ़े और Right tick निसान लगा के Continue पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर आपसे रेफरेंस नंबर पूछा जाएगा यहां आपको No I Don’t have पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपसे पैन कार्ड नंबर माँगा जाता है नंबर डालकर आगे के पालिसी पढ़ कर उनपे right tick करके continue कर दें।
- अब अगले पेज पर आपसे Employee Type और Salary के बारे में पूछा जाता है दोनों भरकर agreement Agree करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर Processes होगा फिर आपको रिफ्रेश पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपके सामने लोन मिलने के Eligibility को रुपीस में दिखाया जाता है. और आगे के प्रोसेस के बारे में बताया जाता है निचे लिखे Continue to apply पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने 3 प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए दिखाया जाएगा आपको स्टेप से पुरे कर लेने है ।
- प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके सामने check status का आप्शन दिखाई देता है वहां क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने लोन पेमेंट available दिखाया जाएगा , आपको अपने हिसाब से अमाउंट देख के apply now पर सिक्क कर देना होता है।
- अब आपके सामने जितना loan पर आपने सेलेक्ट किया था वह दिखाई जायेगी, आपको continue पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने लोन की राशि, उसकी EMI, और टाइम पीरियड दिखाया जाता है इस टाइम को आप बढ़ा भी सकते जितना मैक्सिमम लोन का टाइम होगा।
- अब आपको view summary & charges पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने इसकी चार्ज फी सम्बंधित जानकारिय दिख जायेगी, सब पढ़ कर अपने हिसाब से एडिट कर लें और View Repayment Schudle पर क्लिक कर दें।
- फिर अगले पेज पर आकर आपको continue पर क्लिक कर देना है। अब आपसे लोन का पर्पस पूछा जाता है आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करे । इसके बाद Continue पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर आपको बैंक को ऐड करना है इसलिए आप Add saving bank account पर क्लिक कर दें।
- अब आपको बैंक डिटेल भरकर Add Account पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके बैंक में 1 रूपए कन्फर्म के करने के लिए भेजा जाता है थें यहाँ पर आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने verified दिखाया जाएगा, निचे से continue पर क्लिक कर दें। फिर अगले पेज से पर कंटिन्यू कर दें।
- अब आपको यहाँ पर agreement के बारे में लिखा हुआ दिखाई देगा उसे right tick कर के continue to sign loan document क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर आपको सब पढ़ कर right tick sign कर देना है, और continue पर क्लिक कर दें अब आपके दिए मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा उसे वेरीफाई कर लें, और सबमिट पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज पर Face Id verification के लिए पूछा जाता है, इस पेज पर Proceed to take selfie पर क्लिक कर दें। इस प्रोसेस को पूरा करे फिर आपको 1 घंटे के अंदर loan बैंक में मिल जाता है।
- इससे पहले आपको 20 सेकंड की विडियो वेरिफिकेशन करनी पड़ती है।
- इसके बाद पूरी तरह से आपका ऑनलाइन प्रोसेस पूरा हो जाता है
कुछ ही घंटो में आप अपने बैंक में लोन को प्राप्त कर लेंगे।
निष्कर्ष
इस पुरे आर्टिकल में आपने जाना Kharab Cibil Score Loan कैसे करे। और साथ ही सिखा, आप मोबाइल एप के जरिये कैसे आसानी से लोन ले सकते है। अगर आपको भी पैसे की ज्यादा आवशयकता है तो आप इस प्रकार के लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है। अगर आपका कोई अन्य सवाल है तो कमेंट में पूछना न भूले।