Sarkari Result AsomLive:
Latest Sarkari Results, Online Forms
asomlive.com

RBL Bank Personal Loan Apply : भारत का सबसे पुराना और निजी बैंकों में से आरबीएल बैंक एक काफी प्रतिष्ठित बैंक है। आरबीएल बैंक का मुख्यालय कोल्हापुर महाराष्ट्र में है। यह बैंक पुराना होने के बाद भी लगभग 3.15 million  लोगों को अपनी बैंकिंग की सेवाएं दे रहा है,  साथ ही साथ यह अपने ग्राहकों के साथ 64000 करोड रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुका है। यह बैंक मूल रूप से 5 कार्य क्षेत्रों में विभाजित है और अपनी बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राहकों को देता है।




आरबीएल बैंक में भी बाकी के बैंकों की तरह पर्सनल लोन लेने की सुविधा आपको मिल जाती है। अगर आप भी आरबीएल बैंक से लोन लेने के लिए इच्छुक है तो RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे? के संबंध में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिए, जैसे कि इसके लिए कौन-कौन से Documents की जरूरत है? क्या पात्रता चाहिए? कितनी ब्याज दर पर आपको पर्सनल लोन मिलेगा यह सभी आपको यहां बताया जाएगा।

Join WhatsApp Group

Join Now
WhatsApp Channel

Follow Us

RBL Bank Personal Loan Apply : 2023

आरबीएल बैंक देश के बहुत अच्छे बैंकों में से एक माना जाता है जो कि लोगों के पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत अच्छे और कम ब्याज दर के पर्सनल लोन देता है। आरबीएल बैंक पर्सनल लोन किसी भी तरह के निजी काम के लिए बिना किसी परेशानी के लोन देता है। आरबीएल बैंक आपको एक बहुत अच्छा अवसर देता है जिसमें कि आप ₹2000000  तक का लोन 5 सालों के लिए 15% हर साल की ब्याज दर से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

साथ ही साथ यह कुछ अपने खास ग्राहकों को प्री -अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देता है।  आरबीएल बैंक के साथ पर्सनल लोन लेने की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इस तरह के लोन लेने में इनको किसी तरह का गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है।




RBL loan के कितने प्रकार है?

आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग तरह लोन की सुविधा देता है जैसे

  1. लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
  2. किफायती आवास लोन
  3. बिजनेस लोन
  4. पर्सनल लोन
  5. कार लोन
  6. होम लोन
  7. एजुकेशन लोन
  8. वर्किंग कैपिटल फाइनेंस




RBL Bank Personal Loan के लिए पात्रता 

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन के लिए कुछ खास पात्रता चयन की है जिनका पूरा होना अनिवार्य है:

  1. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन उसी व्यक्ति को देगा जिसकी आयु कम से कम 25 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए साथ ही साथ लोन के खत्म होने के 1 साल पहले ही लोन को चुकाना जरूरी होता है।
  2. लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति स्थाई कर्मचारी होना चाहिए,  अभी जो वह रोजगार कर रहा होगा उसमें कम से कम 1 साल तक कार्यरत और 3 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
  3. लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 25000 होनी चाहिए।




आरबीएल बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी Documents 

  1. पैन कार्ड
  2. पहचान प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  3. पता प्रमाण पत्र बिजली बिल,  बैंक स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस टेलिफोन बिल
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र फोटो
  6. फिलहाल का 6 महीने का सैलरी स्लिप
Join WhatsApp Group

Join Now
WhatsApp Channel

Follow Us

RBL Bank Personal Loan लेने के लाभ 

  • आरबीएल बैंक से आप 100000 से लेकर के ₹2000000 तक लोन पा सकते हैं
  • आरबीएल बैंक से यदि आप पर्सनल लोन लेंगे तो उसके लिए आपको किसी गारंटर की या कुछ सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आरबीएल बैंक आपको 12 से समय 60 महीने तक की अवधि के लिए ऋण चुकाने का समय देता है।
  • आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके डॉक्यूमेंट सरल और जल्दी मुहैया होने चाहिए।
  • पर्सनल लोन पर ब्याज दर बहुत कम है।




  • बहुत कम इंतजार के साथ बिना किसी परेशानी के आप यहां से लोन की स्वीकृति मिल जाती है ।
  • लोन की किस्तें आप बिना किसी समस्या के दे सकते हैं।

Must Read- 

How to Apply for RBL Bank Personal Loan?

  • आरबीएल बैंक से लोन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.rblbank.com/

RBL bank

  • अब आपके सामने आरबीएल बैंक का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको Personal Loan वाले ऑप्शन पर Apply पर क्लिक करना है।

Personal Loan

  • इसके बाद दोबारा से एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना Mobile Number डालकर submit पर क्लिक करना है।

Mobile Number

  • इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा यहां आपको अपना नाम ईमेल मोबाइल नंबर और पूछी गई सभी जानकारी डालकर Start Application पर क्लिक करना है।

Start Application

  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर OTP  आएगा जिसे verify करना होता है।

OTP 

  • अब एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां आप अपनी Personal Details डालकर proceed कर देंगे
  • इतना process apply करने के बाद आपके kyc के लिए आपको कस्टमर की कॉल आएगी।

RBL Bank Personal Loan इंटरेस्ट और चार्जेस 

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन के लिए 14% प्रतिवर्ष से लेकर 23% है। यहां पर क्रेडिट के लिए समय का अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक होती है, प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 3% रहती है, लोन लेने वाले व्यक्ति की महीने की सैलरी या फिर आय  कम से कम 25000 होनी जरूरी है लोन के लिए राशि 1 लाख  से लेकर 20 लाख तक मिल जाती है।  लोन लेने वाले व्यक्ति की कम से कम 25 साल की आयु होनी चाहिए।

 

Sarkari Yojana