Sarkari Result AsomLive:
Latest Sarkari Results, Online Forms
asomlive.com

Top 5 IT Free Skill : अगर आप डायरेक्ट, “स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी” की ओर क्लास फैकल्टी से “कंप्यूटर साइंस ऐंड स्ट्रक्चर ऐल्गोरिदम” जैसे टॉप फाइव स्किल्स घर बैठे बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट सीखना चाहते हो तो आज इस आर्टिकल के जरिए आप इस बारे में सारी जानकारी डीटेल में पाएंगे, क्योंकि आज मैं आपको जो top 5 स्टैनफोर्ड के कोर्स बताने वाली हूँ, उसमें से एक कोर्स ऐसा भी है जो आप की लाइफ बदल सकता है। 




आज के समय में यह हर एक यूवा की प्रॉब्लम है की अपना करियर गोल किसको चूने। ग्लोबली और इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए स्टैनफोर्ड में एक कमाल का कोर्स लॉन्च किया है, जिसका नाम है “डिज़ाइनिंग योर करिअर”। इस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा न्यूरो साइंटिफिकली की हेल्प से गुड डिसिशन लेना। अगले पांच सालों में अपने लिए तीन बेस्ट करियर ऑप्शन्स को प्लैन करना। 

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

Stanford Top 5 IT Free Skill के बारे में 

स्टैनफोर्ड दुनिया की मोस्ट रिसर्च ओरिएंटेड यूनिवर्सिटी में से एक है। 1992 से लेकर अब तक यहाँ के प्रोफेसर, स्टाफ एलुमनी, 68 नोबेल प्राइज जीत चूके हैं। स्टैनफोर्ड में पढे हुए स्टूडेंट्स में से 74 स्टूडेंट्स आज दुनिया के बड़े बड़े successful पर्सोनलिटीस है। गूगल लाइक, विप्रो, फायरफॉक्स, पेपाल, एचपी, नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी बड़ी दुनिया बदल देने वाले जो कंपनीज है, इन सभी के जो फाउंडर हैं, वो स्टैनफोर्ड से ही पढ़े हुए हैं। स्टैनफोर्ड में जो कंप्यूटर साइंस का डिग्री कोर्स है, 4 साल का उस की कीमत  ₹1 करोड़ से ज्यादा है। 




अगर आपसे कहा जाए की वही फैकल्टी से कंप्यूटर साइंस 101 कोई आइडिया स्किल्स और भी कई फील्ड के अमेजिंग कोर्सेस बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हो तो इससे अच्छी बात ही क्या होगी। 

Stanford University की वो Top 5 Courses

  1. Computer Science 101 
  2. Designing your Career 
  3. Introduction of Statistic
  4. Algorithms : Design and Analysis Part 1 and 2 
  5. R Programming Fundamentals

 Computer Science 101

उस लिस्ट में जो फर्स्ट कोर्स है वो है सिटी का सबसे पॉपुलर कोर्स कंप्यूटर साइन्स 101 अगर आप IT फील्ड में या कंप्यूटर साइंस फील्ड में अपना कैरिअर बनाना चाहते हो तो, आपको बेसिक कंप्यूटर साइंस पता होना चाहिए जैसे कि कंप्यूटर का hardwear काम कैसे करता है जीप, सीपीयू, मेमोरी डेस्क इन सभी के फंडामेंटल्स क्या होता है? 




सॉफ्टवेयर प्रोग्राम काम कैसे करता है? आईपी एड्रेस, मेमोरी, नेटवर्क, wi-fi सिग्नल्स, डिजिटल इमेज कैसे काम करता है? ये सब जो भी बेसिक कंप्यूटर साइन्स है, ये आपको पता होना चाहिए और ये सब कुछ एक जगह काफी इंट्रेस्टिंग तरीके से  सीखने के लिए स्टैनफोर्ड का ये computer science 101 कोर्स एक बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स का जो स्ट्रक्चर है वो है ये स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरार Nick Parlante है इन्होंने गूगल में भी काम किया हुआ है। ये एक सेल्फ Enroll  है 6-week का कोर्स है जिसमे आप कभी भी Enroll  कर सकते हो, बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है।

computer science 101 कोर्स में Enroll करने के लिए 

  1. यहा आपको सबसे पहले Enroll बटन पर क्लिक करना है तो आपके सामने ये दो ऑप्शन आएगा। 
  2. ये कोर्स edx.org  पर hosted है। फिर आप edx.org पर आ जाएंगे और यहाँ से बिलकुल फ्री में ऐक्सेस कर सकती है। 
  3. यहाँ पर आप देख सकते हो 6 हफ्ते का कोर्स है 4 से लेकर 6 घंटे देकर आप इस कोर्स काफी जल्दी पूरा कर सकते हो। 
  4. अब यहाँ पर इस Enroll के बटन पर क्लिक करना है और अपने ईमेल से लॉगिन हो जाना है। फिर ये दो ऑप्शन आएगा। आपको ये सेकंड वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है। 
  5. ऐक्सिस कोर्स फीस वाले ऑप्शन को यूज़ करके आपको कंप्लीट कोर्स को बिल्कुल फ्री में ऐक्सेस कर सकते हो। बस इस में आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलता है और 30 दिनों का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है। और इतना काफी समय है ये पूरा कोर्स खतम करने के लिए वैसे आप इसको थोड़ा ज्यादा टाइम देकर 10 दिन में भी कंप्लीट कर सकते हो। 




2. Designing your Career 

डिज़ाइनिंग योर करिअर दोस्तों, ये सब के लिए बहुत ही यूजफुल कोर्स है। ये कोर्स 4:39 घंटे का है, इसको Bill Burnett और John Armstrong ने तैयार किया है, जो स्टेट फॉर डिजाइन लैब के लेक्चर और फाउंडर्स है। 

इस कोर्स में आप सीखोगे की जो डिफरेंट फील्ड के हाईले सक्सेसफुल एक्स्पर्ट लोग होते है, उनकी डिज़ाइनिंग thinking एक नया प्रोच वर्क लाइफ बैलेंस करने का, अपने लाइफ के अगले पांच सालों में कुछ बड़ा करने के लिए तीन डिफ़रेंट प्लैन बनाना सिखना  होगा। 




यहा आपको एक्शनेबल तरीका भी बताया जाएगा, जिससे आप अपने कैरिअर को जल्दी ही स्टार्ट कर पाओगे और आज के जॉब मार्केट को क्रैक करने के लिए कुछ सीक्रेट्स भी सीखोगे। कुछ वीडियो के जरिए एक्सरसाइज भी दिया गया है जैसे कि creating your own love, play, work, health, your life एक्स्ट्रा इस कोर्स को भी क्लासरूम में पार्टिसिपेंट्स के साथ लाइव फ़िल्म करके रिकॉर्ड किया गया है। तो इसमें भी आप बोर नहीं होगी। | Top 5 IT Free Skill

Enroll करने का तरीका 

इस कोर्स में भी आपको बिल्कुल  वैसे ही Enroll  करना है, जैसे आप  कंप्यूटर साइंस के लिए Enroll  करने का प्रोसेस बताया गया है। 

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

3. Introduction to statistic 

अगर आप डेटा साइंस में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको स्टैटिस्टिक्स आना चाहिए और शुरुआती तौर पर स्टैटिस्टिक्स सीखने के लिए स्टैनफोर्ड ऑनलाइन का ये कोर्स बहुत यूज़फुल कोर्स हो सकता है।

इस कोर्स में आप डेटा exploring के लिए डिस्क्रिप्टिव स्टैटिक सिख सकते हो। sampling and randomized, मिस कंट्रोल एक्सपेरिमेंट्स, इंट्रोडक्शन टू प्रोबेबिलिटी, रीसैंपलिंग जैसे ही सारे टॉपिक सीखते हो, ये कोर्स coursera platform पर होस्ट किया गया है। 

Enroll कैसे करे 

तो आपको enroll now पर क्लिक करोगे , फिर ओपन पर क्लिक कर लोगे। अब आपको ऊपर क्लिक करना है यह  फुल कोर्स बिना सर्टिफिकेट चूज कर लेना है और कॉन्टिन्यू पर क्लिक कर देना है। आप इस कोर्स में Enroll हो जाओगे और कंप्लीट कोर्स को फ्री में ऐक्सेस कर लोगे। 

Also Read:

4. Algorithm, design and analysis 

ये कोर्स दो पार्ट में है पार्ट वन और पार्ट टू।

part 2 ये दोनों कोर्स उन सभी लोगों को जरूर करना चाहिए जिनको tech जॉब करना है, चाहे आपको “वेब डेवलपर” बनना है, “साइअन्टिस्ट” बनना है या “सॉफ्टवेर डेवलपर” बनना है। आपको डेटा स्ट्रक्चर और  ऐल्गोरिदम सीखना ही पड़ेगा और इसके लिए स्टैनफोर्ड का ये कोर्स एक बेस्ट फ्री कोर्स है। इसमें आप डेटा स्ट्रक्चर, ऐल्गोरिदम पैटर्न को रिकॉग्नाइज करना और प्रॉब्लम सॉल्विंग how to think with logic? ये सब सीखने को मिलेगा। बहुत इंट्रेस्टिंग कोर्स है। इस कोर्स को edx.org  पर होस्ट किया गया है। Top 5 IT Free Skill

5. R Programming Fundamentals 

R Programming Fundamentals  ये एक ओपन सोर्स स्टैन्डर्ड स्टैटिस्टिकल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। इसको प्रोफेशनल्स हेवी डेटा को ऐनालाइज करने के लिए भी यूज़ करते है। 




अगर आपको एक डेटा ऐनालिस्ट बनना है, डेटा साइंटिस्ट बनना है तो R Programming सीखना आपके लिए बहुत यूज़फुल हो सकता है।  कई लोग जो डेटा साइंस फील्ड में ऑलरेडी काम कर रहे हैं वो लोग  R Programming को सीख कर अपने कैरिअर को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं। ये काफी पॉपुलर हो रहा है।

 ऑलमोस्ट हर इंडस्ट्री में इसका यूज़ देखा जा रहा है। गूगल, फेसबुक भी  R Programming लैंग्वेज को यूज़ करते है ऐड्वर्टाइज़िंग कैंपेन के रिटर्न को कैलकुलेट करने के लिए तो, अगर आपको  R Programming का फन्डामेंटल सीखना है तो स्टैनफोर्ड का ये कोर्स एक बेस्ट की कोर्स है। 

Sarkari Yojana