Genre | Hindi Lyrics |
Language | Hindi |
हो शोर मचा है जंगल में
सूंढ़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे
इनको न तुम छेड़ो भैया
सनक न जाये इनका पहिया
अरे इनको न तुम छेड़ो भैया
सनक न जाये इनका पहिया
यह ऐसे तो कूल है
पर इनका एक उसूल है
ये भूलते न भाई कुछ भी
इनसे पन्गा लेना भूल है
यह बैठ भी जाये
तो होते हैं शेर से ऊपर
या ता ता तैया करते
बड़ेमस्त मौजी बनकर
भागे सारे पाउ पसारे
गरजे जब गजराज हमारे
शोर मचा है जंगल में
सूंढ़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे
शोर मचा है जंगल में
सूंढ़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे
धम धम धम धम
कांपे धारा धारा ये
जब पंजा रखे भरा भरा ये
हो..धम धम कांपे धारा धारा ये
जब पंजा रखे भरा भरा ये
मृगनैनी आंखों में बस जा
या फिर उनके रास्ते से हट जा
प्यार से बोलो गोद उठा ले
आंख दिखई तो धोबी पछाड़े
होये.. होये.. होये..
हो इनका जंगल है टशन
खुद में रहते हैं मगन
शेर खान भी करे हैं
इनके सामने जतन
मिलकर धरती अंबर सारे
करते शत शत नमन तुम्हारा
शोर मचा है जंगल में
सूंढ़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे
शोर मचा है जंगल में
सूंढ़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
हो गरजे गजराज हमारे
शोर मचा है जंगल में
सूंढ़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे..