Singer | Asha Bhosle, Mohammed Rafi, |
Language | Bollywood |
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता गाबलु बबलू
खाने को मिलते लड्डू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता गाबलु बबलू
खाने को मिलते लड्डू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
कोई लाता गुड़िया मोटर रेल
तो कोई लाता फिरकी लट्टू
कोई चाबी का टट्टू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
कितनी प्यारी होती है
ये भोली सी उम्र
न नौकरी की चिंता
न रोटी की फिक्र
नन्हे मुन्ने होते
हम तो देते सौ हुकुम
पीछे पीछे पापै
मम्मी बनके नौकर
चॉकलेट बिस्कुट टॉफ़ी
खाते और पीते दुद्दू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता गाबालु बबलू
खाने को मिलते लड्डू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
कैसे कैसे नखरे करते
घरवालों से हम
पल में हँसते पल में रोते
कराटे नाक में दम
अक्कड़ बक्कड़ लुक्का
छुपी कभी छुआ छू
करते दिन भर हल्ला
गुल्ला दागा और उधम
और कभी ज़िद पर अड़
जाते जैसे अड़ियल टट्टू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता गाबालु बबलू
खाने को मिलते लड्डू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
अब तो ये है हाल के
जब से बीता बचपन
मां से झगड़ा बाप
से टक्कर बीवी से अनबन
कोल्हू के हम बैल बने
है धोबी के गधे
दुनिया भर के डंडे
सर पे खाये दनादन
बचपन अपना होता तो
न करते ढेंचू ढेंचू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता गाबालु बबलू
खाने को मिलते लड्डू
और दुनिया कहती
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू.