Genre | Drive |
Language | Hindi |
दर्शन हुए थे जब तेरे
मन पे थे भंग के फेरे
दर्शन हुए थे जब तेरे
मन पे थे भंग के फेरे
काहे तू दुखती रग छेड़े
बनना नहीं है जोगी रे
अब तो कन्या के द्वार पे
बलमा तैयार रे
जाने संसार यह
पर तू ना समझे नारी
हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी
तू ही तो यार सर पे सवार
हम तेरे प्रेम पुजारी
अब इंतज़ार करवा ना यार
हम तेरे प्रेम पुजारी
तू ही तो यार सर पे सवार
हम तेरे प्रेम पुजारी
अब इंतज़ार करवा ना यार
हम तेरे प्रेम पुजारी
हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी
ओ गाउँ ना
थोड़ा तेज़ी करके पढ़के सारे मंतर
एव्रीबाडी जस्ट से स्वाहा
फेरे-वेरे लेके बढ़के आगे चल कर
एव्रीबाडी जस्ट से स्वाहा
हाँ छोटी मोटी बातों पे मैं ध्यान देती हूँ
नीयतें बुरी हैं तेरी जानती ये हूँ
मेरे ही मोहल्ले लेके आएगा बारात यह
ना की फेरे लेने ताकि तू मैं नाचे रात में
तो कन्या सुधार दे
बल्मा तैयार रे
जाने संसार यह
पर तू ना समझे नारी
हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी
तू ही तो यार सर पे सवार
हम तेरे प्रेम पुजारी
अब इंतज़ार करवा ना यार
हम तेरे प्रेम पुजारी
हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी
हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी