Genre | Hindi Lyrics |
Language | Hindi |
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गये
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गये
राज़ अब तक जो थे बंद दिल में सनम
कैदी वो दिल के सारे रिहा हो गये
तेरे थे हम
तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जनम
मिलके चलेंगे अब ये क़दम
तेरे रहेंगे सातों जनम
हो सदियों से जिसका मुझे था इंतज़ार
तू ही है वो
जिसके लिए सासें मेरी थी बेक़रार
तू ही है वो
तेरी बस एक नज़र से हुआ जो असर ये
के आने लगा है क़रार
फरिश्तों के घर से लगा कोई आया
ज़मीं पर मुझे देने प्यार
अब से मेरे तेरे ये ग़म
तेरे रहेंगे सातों जनम
हो..
मेरे सारे सपनों में
जो शख्स था तू ही है वो
बंद आँखों में आता नज़र
जो अक्स था तू ही है वो
जो छुए तू मुझे
प्यार से इस कदर
तू नज़र से मिलाए
नज़र जब अगर तू
मैं खो जाऊँ तेरी बाहों में
तुझपे ही शुरू तुझपे ख़तम
मेरी दुनिया सातों जनम
तेरे थे हम तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जनम
मिलके चलेंगे अब ये क़दम
तेरे रहेंगे सातों जनम
हो..