Singer | Mukesh Chand Mathur |
Language | Bollywood |
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
चाँद और सूरज आकर
मांगे तुझसे रंग-इ-जमाल
हसीना! तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की दाल
चाँद और सूरज आकर
मांगे तुझसे रंग-इ-जमाल
हसीना! तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
सितम ये अदाओ की रानाइयाँ है
सितम ये अदाओ की रानाइयाँ है
क़यामत है क्या तेरी अंगड़ाइयाँ है
बहार-इ-चमन हो
घटा हो धनक हो
बहार-इ-चमन हो
घटा हो धनक हो
ये सब तेरी सूरत की
परछाइयाँ है
के तन से उड़ता गुलाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की दाल
चाँद और सूरज आकर
मांगे तुझसे रंग-इ-जमाल
हसीना! तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
चाँद और सूरज आकर
मांगे तुझसे रंग-इ-जमाल
हसीना तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
हसीना तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
यही दिल में है तेरे नज़दीक आके
यही दिल में है तेरे नज़दीक आके
मिळू तेरे पलकों पे पलकें झुका के
जो तुजसे हसि सामने होतो कैसे
जो तुजसे हसि सामने होतो कैसे
चला जाऊ पहलू में दिल को बचाके
मेरी ऐसी मज़ाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
चाँद और सूरज आकर
मांगे तुझसे रंग-इ-जमाल
हसीना तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल
हूँ मैं भी दीवानों का इक शेह्ज़ादा
हूँ मैं भी दीवानों का इक शेह्ज़ादा
तुझे देख कर हो गया कुछ ज़्यादा
खुदा के लिए मत बुरा मान जाना
खुदा के लिए मत बुरा मान जाना
ये लैब छू लिए हैं यूँ ही बे इरादा
नशे में इतना क़ायल कहाँ
तौबा ये मतवाली चाल
झुक जाए फूलो की डाल
चाँद और सूरज आकर
मांगे तुझसे रंग-इ-जमाल
हसीना तेरी मिसाल कहा
तौबा ये मतवाली चाल.